Ranji Trophy Semi-Final : मनोज तिवारी और शाहबाज ने बंगाल को संभाला
अलूर, 15 जून। Ranji Trophy Semi-Final : रणजी ट्राफी के पहले सेमीफाइनल में बंगाल का सामना मध्यप्रदेश के साथ हो रहा है। मैच के पहले दिन 6 विकेट पर 271 रन बनाने वाली एमपी की पूरी टीम पहली पारी में दूसरे दिन 341 रन पर सिमट गई।
मध्य प्रदेश की पहली पारी 341 रन पर सिमटी
विकेटकीपर हिमांशू मंत्री ने 165 रन की पारी खेल टीम के इस स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त बंगाल ने 5 विकेट पर 197 रन बनाए थे और एमपी के पहली पारी के स्कोर से 144 रन पीछे थी।
अनुभवी बल्लेबाज मनोज तिवारी (Ranji Trophy Semi-Final) और आलराउंडर शाहबाज अहमद ने छठे विकेट के लिए अटूट शतकीय साझेदारी निभाकर बंगाल को मध्य प्रदेश के खिलाफ बुधवार को रणजी ट्राफी सेमीफाइनल में शुरुआती झटकों से उबारा। मध्य प्रदेश के पहली पारी के 341 रन के जवाब में बंगाल का शीर्षक्रम लड़खड़ा गया और एक समय उसका स्कोर पांच विकेट पर 54 रन था।
तिवारी (नाबाद 84) और शाहबाज (नाबाद 72) ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली। दोनों अब तक छठे विकेट के लिए 143 रन जोड़ चुके हैं जिससे बंगाल ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 197 रन बनाए हैं। वह अभी मध्य प्रदेश से 144 रन पीछे है। तिवारी ने अपनी पारी में अब तक 182 गेंदों का सामना करके नौ चौके लगाए हैं। शाहबाज की 149 गेंद की पारी में भी नौ चौके शामिल हैं। मध्य प्रदेश की तरफ से कुमार कार्तिकेय और पुनीत दाते ने दो-दो, जबकि सारांश जैन ने एक विकेट लिया है।
इससे पहले मध्य प्रदेश ने (Ranji Trophy Semi-Final) सुबह अपनी पारी छह विकेट पर 271 रन से आगे बढ़ाई। उसकी पारी का आकर्षण सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री के 165 रन रहे। उन्होंने 327 गेंदों का सामना करके 19 चौके और एक छक्का लगाया। बंगाल के लिए मुकेश कुमार ने चार विकेट लिए।