महाराष्ट्र

Rape of Doctor : महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या…! सब-इंस्पेक्टर पर 4 बार दुष्कर्म का आरोप…हथेली पर लिखा सुसाइड नोट

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर। Rape of Doctor : महाराष्ट्र के सतारा जिले से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां फलटन के एक होटल के कमरे में जिला अस्पताल की महिला डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी हथेली पर लिखा एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर पर पिछले पांच महीनों में चार बार बलात्कार करने का गंभीर आरोप लगाया है।

अधिकारियों के अनुसार, पीड़िता फलटन के सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात थी। गुरुवार देर रात वह होटल के कमरे में मृत पाई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हथेली पर लिखे सुसाइड नोट में महिला डॉक्टर ने लिखा, पुलिस इंस्पेक्टर गोपाल बडने की वजह से मेरी मौत हुई है। उसने मेरे साथ चार बार रेप किया और पिछले पांच महीनों से मेंटल और फिजिकल टॉर्चर किया।

डॉक्टर ने जून महीने में ही फलटन ग्रामीण पुलिस विभाग के तीन अधिकारियों के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत डिप्टी एसपी को पत्र के जरिए की थी। इसमें उसने लिखा था कि वह गंभीर मानसिक तनाव में है और मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

घटना के बाद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरोपी सब-इंस्पेक्टर गोपाल बडने को तुरंत सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।

महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने कहा, हमने इस दर्दनाक घटना का संज्ञान लिया है। सतारा पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि आरोपियों के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाए। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button