मंत्रिमंडल की उपसमिति बैठक में लिया फैसला…छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी की जाएगी

रायपुर, 2 नवंबर। छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी की जाएगी। ये निर्णय मंत्रिमंडल की उपसमिति की बैठक में लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने की। बैठक में धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ बारदाने की उपलब्धता और समर्थन मूल्य पर खरीदी की कार्ययोजना को लेकर भी चर्चा की गयी।
1 दिसंबर से MSP पर धान खरीदी
बैठक के बाद मंत्री मोहम्मद अकबर ने मीडिया को धान खरीदी के बारे में लिये फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की उपसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। एमएसपी पर धान की खरीदी होगी। 15 क्विंटल प्रति एकड़ की दर पर धान खरीदी होगी। बहुत जल्द बारदानों की भी व्यवस्था की जाएगी।
सोमवार को धान खरीदी के संबंध में मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक सर्किट हाउस में हुई। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।