छत्तीसगढ
रविवार को 77 केन्द्रों में होगा टीकाकरण, 5850 टीकाकरण का लक्ष्य

रायपुर, 1 अगस्त। रायपुर जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत आज रविवार को भी 77 सेशन साइट में टीकाकरण किया जाएगा। आज 5850 टीकाकरण का लक्ष्य है।
उल्लेखनीय है कि रायपुर जिले के शहरी एवं ग्रमीण क्षेत्रो में द्रुत गति से वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। जिले के रायपुर एवं बिरगांव नगर निगम के साथ-साथ सभी नगरीय क्षेत्रो और विकासखंडांे के 77 शासकीय केन्द्रों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीन लगाई जाएगी। जिले में कोविशील्ड और कोवेक्सिन दोनों प्रकार के टीके लगाए जा रहे हैं। कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत ऐसे नागरिक, जिन्हें कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला डोज लिए 84 दिवस हो चुका है अथवा जिन्हें को-वैक्सीन का पहला डोज लिए 28 दिन पूरा हो चुका है, वे इसका दूसरा डोज लगवा सकतें है।