RPR Press Club Election: The nomination process for the Raipur Press Club elections has begun! 10 candidates purchased their forms on the first day, and a contest for the president's position is expected. See the list here.RPR Press Club Election

रायपुर, 13 नवंबर। RPR Press Club Election : रायपुर प्रेस क्लब चुनाव-2025-26 की प्रक्रिया मंगलवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। 13 नवंबर से नामांकन पत्रों की प्राप्ति और जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। पहले दिन कुल 10 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे।

जानकारी के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए 3 उम्मीदवारों ने, महासचिव पद के लिए 4, जबकि कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और उपाध्यक्ष पद के लिए एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। नामांकन पत्र लेने वालों में पराग मिश्रा, मृगेंद्र पाण्डे, पलाश तिवारी, सुधीर तम्बोली आज़ाद, दानिश अनवर, दिनेश यदु, सन्तुराम फरिकार सहित अन्य नाम शामिल हैं।

बताया गया है कि कुछ उम्मीदवारों ने एक से अधिक पदों के लिए भी नामांकन पत्र खरीदे हैं। प्रेस क्लब चुनाव समिति के अनुसार, नामांकन पत्रों की प्राप्ति और जमा करने की तिथि 13 नवंबर से 15 नवंबर तक तय की गई है।

इस दौरान प्रतिदिन सुबह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन जमा किए जा सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, जांच और प्रत्याशी सूची जारी होने के साथ चुनावी माहौल और भी रोचक होने की संभावना है।

About The Author