केरल, 16 नवंबर। RSS : केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता आनंद के थंपी का शव घर में फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। आनंद त्रिक्कण्णपुरम इलाके का रहने वाला था। घटना बीती शाम की है, जिसके बाद स्थानीय लोगों और राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
आत्महत्या की वजह क्या बताई जा रही है?
केरल पुलिस के अनुसार, राज्य में जल्द होने वाले स्थानीय चुनावों में आनंद बीजेपी के टिकट के इच्छुक थे, लेकिन सोशल मीडिया पर जारी उम्मीदवारों की सूची में उनका नाम शामिल नहीं था। पुलिस का दावा है कि टिकट न मिलने की निराशा में आनंद ने आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस अभी हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
बीजेपी ने पुलिस के दावों को खारिज किया
बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने पुलिस के बयान का कड़ा विरोध करते हुए कहा, आनंद ने कभी टिकट मांगने की आधिकारिक जानकारी पार्टी को नहीं दी। पार्टी को उनसे कोई आवेदन या बातचीत प्राप्त नहीं हुई थी। इसलिए टिकट न पाने को आत्महत्या की वजह बताना जल्दबाज़ी है। पार्टी ने इस पूरे घटनाक्रम पर संदेह जताया है और विस्तृत जांच की मांग की है।
दोस्त को भेजा था अंतिम व्हाट्सऐप संदेश
पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि, उम्मीदवारों की लिस्ट में अपना नाम न देखकर आनंद काफी परेशान हो गया था।आत्महत्या से पहले उसने अपने एक दोस्त को व्हाट्सऐप मैसेज भेजा था।
संदेश में उसने बीजेपी और RSS के प्रति नाराज़गी जताई और दावा किया कि, उसने RSS नेताओं से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी लेकिन उसे टिकट देने से मना कर दिया गया और टिकट उस व्यक्ति को दे दिया गया जिसके बारे में उसने आरोप लगाया कि उसके रेत तस्करी से जुड़े लोगों से संबंध हैं (यह आरोप पुलिस की जांच के दायरे में है और सत्यापित नहीं)।
मैसेज मिलते ही दोस्त उसके घर की ओर भागा, लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। परिवार ने आन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

