Russia-Ukraine War : जी-7 शिखर सम्मेलन में यूक्रेन युद्ध पर चर्चा, उधर किए तेज हमले
कीव, 27 जून। Russia-Ukraine War : लुहांस्क के गवर्नर शेरी हैदाई ने बताया कि हाल के दिनों में सिविरोडोनेटस्क पर कब्जा करने के बाद उसके निकटवर्ती शहर लिसिचांस्क पर रूस लगातार हमले कर रहा है।
जर्मनी में चल रही जी-7 देशों की बैठक में यूक्रेन को ठोस सहयोग पहुंचाने के तौर-तरीकों पर चर्चा के बीच रूस पूर्वी लुहांस्क के लिसिचांस्क शहर पर जमीन और आसमान से लगातार हमले (Russia-Ukraine War) कर रहा है। लिसिचांस्क पूर्वी लुहांस्क क्षेत्र का आखिरी शहर है जहां यूक्रेन की मजबूत पकड़ है। स्थानीय गवर्नर ने सोमवार को यह जानकारी दी।
लुहांस्क के गवर्नर शेरी हैदाई ने बताया कि हाल के दिनों में सिविरोडोनेटस्क पर कब्जा करने के बाद उसके निकटवर्ती शहर लिसिचांस्क पर रूस लगातार हमले कर रहा है।
यह यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र पर कब्जा जमाने के लिए तेज किये गये रूसी हमले का हिस्सा है। पश्चिमी विशेषज्ञों का कहना है कि डोनबास पर कब्जा करना ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन युद्ध का नया मुख्य लक्ष्य बन गया है। यह युद्ध पांच महीने से चल रहा है।
हैदाई ने कहा, ‘‘वे हवा एवं जमीन से शहर पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। सिविरोडोनेटस्क पर कब्जा करने के बाद शत्रु सेना ने अपने पूरे बल को लुहांस्क क्षेत्र में आखिरी मजबूत पकड़ वाले लिसिचांस्क को कब्जा में लेने के लिए लगा दिया है।’’
मॉल में रूसी मिसाइल के हमले में कम से कम दो की मौत
यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि मध्य क्षेत्र में स्थित क्रेमेनचुक शहर में रूस की एक मिसाइल भीड़भाड़ वाले शॉपिंग सेंटर से टकरा गयी और हमले में कई नागरिकों के मारे जाने या घायल होने की आशंका है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि घायलों की संख्या ‘अकल्पनीय’ थी। एक रिपोर्ट के हवाले से उन्होंने कहा कि हमले के समय एक हजार से अधिक नागरिक मॉल के अंदर थे।
कुछ मिनट बाद, राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिल टायमोशेंको ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा, ‘कम से कम दो लोग मारे गए और लगभग 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से नौ की हालत गंभीर है।
ज़ेलेंस्की ने कहा कि मिसाइल (Russia-Ukraine War) ने ‘रूस की सेना के लिए कोई खतरा नहीं’ पैदा किया और इसका ‘कोई रणनीतिक मूल्य नहीं था।’ उन्होंने रूस पर ‘सामान्य जीवन जीने के लोगों के प्रयासों में व्यवधान डालने’ का आरोप लगाया।