Salary incomplete: The condition of the employees of the Municipal Corporation, salary not received for 5 months, unique performance by opening free ration and vegetable shop…Salary incomplete: The condition of the employees of the Municipal Corporation, salary not received for 5 months, unique performance by opening free ration and vegetable shop…

चिरमिरी, 16 जनवरी।Salary incomplete : एमसीबी जिले के नगर पालिका निगम चिरमिरी के कर्मचारियों का 5 माह से वेतन नहीं मिला है। जिसके लिए समाजसेवी चंदन गुप्ता ने नगर पालिक निगम चिरमिरी के मुख्य द्वार के सामने निगम कर्मचारियों के लिए निशुल्क राशन और सब्जी की दुकान खोलकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।

बता दें कि, नगर पालिक निगम चिरमिरी के कर्मचारियों को विगत 5 माह से वेतन का भुगतान ना होने के कारण चिरमिरी के सब्जी व्यवसाई और समाजसेवी चंदन गुप्ता अपने साथियों के साथ मिलकर नगर पालिक निगम चिरमिरी के मुख्य द्वार के सामने निशुल्क सब्जियों राशन की दुकान खोलकर प्रशासन (Salary incomplete) के सामने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है।

चंदन गुप्ता ने कहा कि, (Salary incomplete) नगर पालिक निगम के कमिश्नर नगर निगम के कर्मचारियों के वेतन से संबंधित किसी भी प्रकार का समाधान करने में निष्क्रिय दिखाई पड़ रहे हैं। जिसके कारण नगर निगम के कर्मचारियों की हालत दिन ब दिन खराब हो रही है। लेकिन 5 माह से वेतन ना मिलने के कारण कोई ठोस उपाय भी निगम प्रशासन नहीं निकाल रहा है। यही वजह है कि नगर निगम चिरमिरी के सामने निशुल्क सब्जी और राशन की दुकान खोलकर कर्मचारियों को वितरण करते हुए प्रशासन और राज्य सरकार को जगाने की कोशिश की जा रही है, ताकि नगर पालिक निगम चिरमिरी के कर्मचारियों के वेतन का बकाया भुगतान जल्द कराया जाए, साथ ही नियमित वेतन का भुगतान शासन प्रशासन के द्वारा कराया जाना चाहिए।

About The Author