Saurabh Murder Case: Murderer Muskan Rastogi is in the headlines! Delivery took place under tight security... No family member attended... Deceased Saurabh's elder brother said this about the identity of the newborn's father.Saurabh Murder Case

मेरठ, 25 नवंबर। Saurabh Murder Case : चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड और नीले ड्रम वाली मुस्कान रस्तोगी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आठ महीने से जेल में बंद मुस्कान ने रविवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में एक बच्ची को जन्म दिया। इस खबर के साथ ही नए सवाल खड़े हो गए हैं, आखिर इस नवजात बच्ची का पिता कौन है? क्या यह बच्ची सौरभ की है या साहिल की, जिसके साथ मुस्कान के कथित अवैध संबंधों का आरोप है? दिलचस्प बात यह है कि मुस्कान ने ठीक सौरभ के जन्मदिन 24 नवंबर को मां बनने का सुख पाया।

सुरक्षा घेरे में डिलीवरी

मुस्कान की डिलीवरी रविवार शाम 6:30 से 7:00 बजे के बीच विशेष महिला वार्ड में हुई। उसे बढ़ते दर्द के कारण शनिवार रात ही मेरठ जेल से अस्पताल लाया गया था। डिलीवरी के दौरान कड़ी सुरक्षा रही। वार्ड में कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सका। केवल 8 सदस्यीय मेडिकल और सुरक्षा टीम ही मौजूद थी।

जेल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। बच्ची करीब सवा आठ महीने की थी और उसकी स्थिति सामान्य बताई गई। मुस्कान के परिवार का कोई सदस्य अस्पताल में उपस्थित नहीं था। स्थानीय लोगों की भीड़ बढ़ते ही महिला वार्ड को पूरी तरह बंद कर दिया गया।

पहली बेटी पहले से सौरभ के परिवार के पास

मुस्कान की तीन साल की बेटी पीहू पहले ही सौरभ के माता-पिता के पास रहती है। पुलिस ने मुस्कान और उसके कथित प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया था, तब मुस्कान लगभग डेढ़ महीने की गर्भवती थी। शुरुआत में मुस्कान ने गर्भावस्था छिपाने की कोशिश की, लेकिन जांच के दौरान पूरा मामला स्पष्ट हो गया।

DNA टेस्ट से ही होगी सच्चाई

सौरभ के बड़े भाई राहुल राजपूत ने कहा है कि मुस्कान के बच्चे को तभी अपनाया जाएगा जब DNA टेस्ट से साबित हो कि बच्ची सौरभ की संतान है। राहुल ने कहा, अगर DNA में साबित हुआ कि बच्ची सौरभ की है, तो हम उसे पूरी जिम्मेदारी से अपनाएंगे।

फिलहाल नवजात बच्ची और मुस्कान दोनों स्वस्थ हैं, लेकिन पिता की पहचान और कानूनी स्थिति पर सवाल खड़े हैं। जांच और DNA रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

About The Author