CG NEWS: New initiative for transparency and reform in the Commercial Tax Department... Extensive transfers after many yearsSergion Transfer News

रायपुर, 30 अप्रैल। Sergion Transfer News : राज्य के स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर तबादलों की सूची जारी की गई है। इस बार सिविल सर्जन सहित कई डॉक्टरों का तबादला किया गया है। विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कुछ जिलों में नए सिविल सर्जनों की नियुक्ति की गई है, जबकि कुछ को प्रभारी सिविल सर्जन के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

तबादला सूची के अनुसार, दीपक कुमार जायसवाल को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का सिविल सर्जन बनाया गया है। वहीं एस. कुजूर को जांजगीर जिले की कमान सौंपी गई (Sergion Transfer News)है। इसके अलावा, डॉ. लोकेश साहू को बेमेतरा जिले का प्रभारी सिविल सर्जन नियुक्त किया गया है।

इन तबादलों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके और जिलों में चिकित्सा व्यवस्था को और मजबूत किया जा (Sergion Transfer News )सके। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में और भी तबादले हो सकते हैं।

About The Author