छत्तीसगढ

Shri Dhanwantri Generic Medical Store : अब और नए 5 स्थानों पर उपलब्ध

रायपुर, 6 फरवरी। Shri Dhanwantri Generic Medical Store : छत्तीसगढ़ सरकार ने 20 अक्टूबर 2021 को राज्य में ‘श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना की शुरुआत की है

योजना के तहत इन दवा दुकानों में जेनेरिक दवाइयां 50 से 71 प्रतिशत तक कम कीमत पर उपलब्ध होंगी इसी कड़ी में रविवार को नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र के 5 स्थानों पर मेडिकल स्टोर की शुरुवात की

आपको बताते चले कि श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में लोगों को दवाओं के MRP पर 50% से 72% के बीच छूट मिलेगी। मेडिकल स्टोर में 20 ब्रांडेड कम्पनियों की दवाइयां की निरन्तरता के साथ सहज उपलब्ध रहेगा।

उल्लेखनीय है कि लोगों को सस्ती दरों में दवाई उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने रायपुर समेत प्रदेश के कई स्थानों में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर की शुरुआत की है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना में 251 प्रकार की जेनेरिक दवाइयां तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री अनिवार्य रखी गई है। इसके अलावा वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार आदि के विक्रय का भी प्रावधान है।

इन 5 स्थानों पर उपलब्ध

  • नेताजी सुभाषचन्द्र बोस स्टेडियम परिसर
  • अमलीडीह
  • अन्तर राज्यीय बस टर्मिनल परिसर
  • मेकहारा परिसर के सामने
  • केनाल लींकिंग रोड राजातालाब

CM की मंशा लोगों को राहत देना

सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ सरकार का नेतृत्व में लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में कई कार्यक्रम लागू कर रहा है। इसी में एक श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल योजना (Shri Dhanwantri Generic Medical Store) है। स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती लागत दुनिया में सभी के लिए चिंता का एक प्रमुख कारण बन गई है।

चिकित्सा व्यय के कारण लोगों को अक्सर कर्ज का खामियाजा भुगतना पड़ता था। दवाओं की कीमत पर कुछ राहत प्रदान करने के लिए, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना शुरू की है।

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के उद्घाटन समारोह को वस्तुतः अपने सरकारी आवास से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा था कि, राज्य सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति को महंगी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button