Singer KK Death Reason : सिंगर केके की कार्डियक अरेस्ट से मौत, फैंस से लेकर सिलेब्रिटीज शोकाकुल

मुंबई , 1 जून। Singer KK Death Reason : 53 वर्षीय गायक केके लाइव परफॉमेंस के बाद उनका निधन हो गया। डॉक्टरों ने उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के बाद अब सिंगर केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ की मौत ने जोर का झटका दे दिया है। 31 मई की रात करीब साढ़े 11 बजे के आसपास जैसे ही केके की मौत की खबर आई, किसी को भी यकीन नहीं हुआ।
मन मानने को तैयार ही नहीं कि केके की मौत हो गई है और अब वह इस दुनिया में नही है। फैंस से लेकर सिलेब्रिटीज को बड़ा शॉक लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अक्षय कुमार, रश्मि देसाई, सिंगर राहुल वैद्य और स्वरा भास्कर समेत कई सेलेब्स ने केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ की मौत पर शोकाकुल है।
सूत्रों के हवाले से बताया जा (Singer KK Death Reason) रहा है कि केके के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। इसके बाद पुलिस ने असामान्य मौत का केस दर्ज कर लिया है। मौत की असल वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगी।
कार्डियक अरेस्ट से हुई केके की मौत
अभी तक (Singer KK Death Reason) मौत की असल वजह तो सामने नहीं आई है, लेकिन शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि केके की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई। केके जब कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान लाइव परफॉर्म कर रहे थे तो उसी दौरान उन्हें स्ट्रोक आया। केके को तुरंत ही कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने केके को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर केके की मौत पर अभी कुछ भी खुलकर कहने से बच रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केके की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।