SIR Form Alert: Useful news for Chhattisgarh voters...! OTP fraud in the name of SIR forms is on the rise...! The Chief Electoral Officer has issued an alert... Listen to what he said here.SIR Form Alert

रायपुर, 20 नवंबर। SIR Form Alert : छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान एसआईआर (SIR) फॉर्म भरने की प्रक्रिया को लेकर साइबर ठगी के मामले बढ़ने की आशंका के बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ ने नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा जारी की है। यह चेतावनी विशेष रूप से उन मतदाताओं के लिए है जो अपने मोबाइल नंबर का उपयोग कर फॉर्म भर रहे हैं।

अधिकारी ने साफ कहा है कि एसआईआर फॉर्म भरते समय मोबाइल नंबर देना पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन कुछ साइबर अपराधी इस प्रक्रिया का फायदा उठाकर लोगों से OTP लेकर ऑनलाइन ठगी करने की कोशिश कर सकते हैं।

OTP बिल्कुल भी साझा न करें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि, एसआईआर फॉर्म भरते वक्त बीएलओ किसी भी स्थिति में OTP नहीं मांगता। कोई अधिकारी या कर्मचारी OTP पूछने का अधिकार नहीं रखता। यदि किसी कॉलर की ओर से OTP मांगने की कोशिश की जाए तो तुरंत मना करें।

चेतावनी बिंदु और सुरक्षा निर्देश

अज्ञात कॉलर को OTP न दें : यदि कोई कॉल कर कहे- आपके SIR फॉर्म से जुड़े नंबर पर जो OTP आया है, वह हमें दे दीजिए’ तो सीधे मना कर दें।

BLO या कार्यालय से ही संपर्क करें : कॉलर से कहें कि आप स्वयं BLO या निर्वाचन कार्यालय से बात करेंगे।

धमकी या दबाव पड़े तो तुरंत शिकायत करें : ऐसा कोई भी व्यक्ति OTP देने के लिए दबाव डाले या धमकाए, तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।

राज्यों में बढ़ा नया साइबर स्कैम

चूंकि कई राज्यों में इस फॉर्म के नाम पर नई OTP ठगी सामने आ रही है, इसलिए छत्तीसगढ़ निर्वाचन कार्यालय ने पहले ही अलर्ट जारी करते हुए कहा है, आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।

सहायता के लिए संपर्क करें

  • निर्वाचन हेल्पलाइन: 1950
  • सोशल मीडिया: @CEOChhattisgarh (फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम)

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अपील की है कि कोई भी नागरिक इस तरह की कॉल, लिंक या OTP अनुरोध पर भरोसा न करे और जागरूक रहकर ठगी से खुद को सुरक्षित रखे।

About The Author

You missed