Smuggling of Ganja: Accused arrested with six lakh ganjaSmuggling of Ganja

रायपुर, 7 सितंबर। Smuggling of Ganja : रायपुर की तेलीबांधा पुलिस ने 42 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 6 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। तेलीबांधा थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में गांजे का परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तेलीबांधा इलाके में कार को रुकवाया। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें 42 किलो गांजा मिला। कार ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ड्राइवर का नाम राकेश नागपुरे हैं। उसने बताया कि वो भिलाई के कोहका का रहने वाला है। उसने बताया कि वो गांजा ओडिशा से लाकर भिलाई खपाने के लिए ले जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश में भी गांजे की तस्करी करता है। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले भी आरोपी गांजे की स्मगलिंग के मामले में जेल जा चुका है।

3 महीने पहले जलाया गया था 2 करोड़ का गांजा

3 महीने पहले रायपुर और धमतरी (Smuggling of Ganja) के अलग-अलग थाना क्षेत्र से जब्त किया गया नशे का सामान पुलिस ने जला दिया था। रायपुर के सिलतरा स्थित औद्योगिक प्लांट के भट्ठे में पुलिस ने नशे का सामान जलाया था, जिसमें से 2 करोड़ का तो सिर्फ गांजा ही था। उस वक्त 2,477 किलो गांजा नष्ट किया गया था।

About The Author

You missed