रायपुर, 21 नवंबर। Social Media Posts : यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रीति मांझी एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चाओं में हैं। आरोप है कि उन्होंने अपनी पोस्ट में नक्सल संगठन के कुख्यात कमांडर माड़वी हिडमा के समर्थन में ‘लाल सलाम कामरेड हिड़मा’ लिखते हुए उसे श्रद्धांजलि दी। पोस्ट सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
कौन था हिडमा?
माड़वी हिडमा सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों का सबसे खतरनाक कमांडर माना जाता था। उस पर झीरम घाटी हमले, और 26 से अधिक बड़े नक्सली नरसंहारों का मास्टरमाइंड होने का आरोप रहा है।
झीरम घाटी हमले में कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मारे गए थे, इसलिए हिडमा का नाम पार्टी के भीतर भी संवेदनशील माना जाता है।
पोस्ट के बाद बढ़ा विवाद
प्रीति मांझी की कथित पोस्ट सामने आने के बाद विपक्षी दलों के साथ-साथ कांग्रेस के भीतर भी इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हिडमा जैसे कुख्यात नक्सली को श्रद्धांजलि देने को राजनीतिक और सुरक्षा दोनों स्तर पर गंभीर माना जा रहा है।
कई नेताओं ने इसे ‘राष्ट्रविरोधी घटनाओं का समर्थन’ बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं सुरक्षा एजेंसियां भी इस पोस्ट की सोशल मीडिया गतिविधियों और संभावित प्रभावों पर नजर रखे हुए हैं।
प्रीति मांझी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं
विवाद बढ़ने के बावजूद प्रीति मांझी (Social Media Posts) की तरफ से अभी तक कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि पार्टी इस मामले में क्या रुख अपनाती है।


