जॉब्स और कैरियर

Special Educator Post : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नौकरी…! स्पेशल एजुकेटर के 100 पदों पर भर्ती आज से शुरू…! पात्रता-चयन प्रक्रिया-आवेदन-अंतिम तिथि सहित आयु सीमा…एक क्लिक में यहां सब कुछ देखें

रायपुर, 09 अक्टूबर। Special Educator Post : छत्तीसगढ़ के लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से स्पेशल एजुकेटर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। 9 अक्टूबर 2025 से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं और उम्मीदवार 13 अक्टूबर 2025 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 100 पदों पर नियुक्ति की जाएगी

एक नज़र में महत्वपूर्ण जानकारी

  • कुल पद: 100
  • आवेदन प्रारंभ: 9 अक्टूबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 13 अक्टूबर 2025
  • आवेदन माध्यम: केवल ऑफलाइन, डाक से संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा।

पात्रता मानदंड

भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डीएड (स्पेशल एजुकेशन), बीएड (स्पेशल एजुकेशन) या संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 35 वर्ष
  • आरक्षण के अनुसार आयु में छूट:
    • SC/ST वर्ग को 5 वर्ष की छूट
    • महिला उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के मेरिट आधार पर किया जाएगा। इसमें निम्न परीक्षाओं के अंकों को ध्यान में रखा जाएगा-

  • हायर सेकंडरी परीक्षा
  • स्नातक (Graduate) परीक्षा
  • स्नातकोत्तर (Post Graduate) परीक्षा
  • डीएड / बीएड (Special Education) परीक्षा

आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन डाक के माध्यम से किया जाएगा।
  • उम्मीदवारों को अपना आवेदन-पत्र संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में भेजना होगा।
  • आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेज़ संलग्न करना अनिवार्य है:
    • हाई स्कूल प्रमाण-पत्र
    • हायर सेकेंडरी की अंकसूची
    • डीएड/बीएड की अंकसूची
    • जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)
    • निवास प्रमाण-पत्र
    • पासपोर्ट साइज फोटो आदि

उम्मीदवार सुनिश्चित करें कि उनका आवेदन पत्र समय पर संबंधित DEO कार्यालय तक पहुंचे, अन्यथा आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा। सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित (self-attested) प्रतियाँ ही भेजें। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी लोक शिक्षण निदेशालय की वेबसाइट देख सकते हैं अथवा अपने जिले के शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button