रायपुर, 27 नवंबर। Steel Craft Furniture Factory : सरोरा क्षेत्र में आग का भीषण हादसा हुआ है। बजरंग नगर स्थित गद्दा अलमारी फैक्ट्री और स्टील क्राफ्ट फर्नीचर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग वेल्डिंग के दौरान लगने की आशंका जताई जा रही है।
फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। स्थानीय लोगों और दमकलकर्मियों की मदद से राहत और बचाव कार्य जारी है। जानकारी है कि आग लगने के समय कई मजदूर फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए थे।
उरला थाना क्षेत्र में यह हादसा होने के कारण इलाके में घबराहट फैली हुई है। अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। अधिकारी हानि और आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। आग लगने के कारण और हानि का मूल्यांकन अभी चल रहा है।

