Suicide after Murder : हृदय विदारक घटना…! 5 लोगों की हत्या कर युवक ने खुद को किया आग के हवाले…एक ही स्थान पर मिले जले हुए शव…यहां देखें दर्दनाक मंजर Video

बहराइच, 03 अक्टूबर। Suicide after Murder : उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। थाना रामगांव क्षेत्र के टेपरहा पंचायत स्थित एक गांव में 6 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी फैल गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि एक युवक ने पहले 5 लोगों की हत्या की, फिर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। कुल मिलाकर इस हृदय विदारक घटना में छह लोगों और चार मवेशियों की जान चली गई।
घटना से इलाके में मचा हड़कंप
इस खौफनाक वारदात से पूरा गांव और जनपद दहल उठा है। मृतकों के शव जली हुई अवस्था में एक ही स्थान पर पाए गए हैं। हत्या के बाद शवों को जलाने और खुद को आग लगाने की बात सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में बुधवार सुबह खेत में लहसुन की बोवाई के लिए विजय ने गांव निवासी सूरज यादव (14) पुत्र लच्छी राम और सनी वर्मा (13) पुत्र ओमप्रकाश को घर बुलवाया। दोनों ने नवरात्र का अंतिम दिन होने के चलते घर पर काम अधिक होने की बात कह कर खेत में काम करने से इनकार कर दिया। इसी बात से गुस्साए विजय ने अपने घर के आंगन में गड़ासे से वारदात कर डाली।
इसके बाद खुद को परिवार सहित कमरे में बंद कर आग के हवाले कर दिया। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में दंपती व दो बेटियों समेत चार लोग जिंदा जल गए। कुल छह मौतों की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। उधर, पुलिस पूरे मामले की मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि गांव निवासी विजय कुमार खेती बाड़ी और पशुपालन का काम करता था।
मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
घटना की जानकारी (Suicide after Murder) मिलते ही IG देवीपाटन मंडल अमित पाठक, DM, और SP तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारी हर संभव एंगल से मामले की गहन जांच में जुटे हैं।
मौके पर पहुंचे IG , DM, और SP
6 लोगों और 4 मवेशियों की गई जान