Swadeshi Sankalp Yatra: Enthusiasm spreads throughout Chhattisgarh regarding the Swadeshi Sankalp Yatra! Guidelines issued at the CET strategic meeting...see hereSwadeshi Sankalp Yatra

रायपुर, 24 नवंबर। Swadeshi Sankalp Yatra : देशभर में स्वदेशी जागरण का संदेश लेकर चल रही स्वदेशी संकल्प यात्रा के छत्तीसगढ़ प्रवेश को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में संचालित यह यात्रा व्यापारियों, उद्यमियों, युवाओं और सामाजिक संगठनों में नई ऊर्जा का संचार कर रही है। यात्रा के स्वागत एवं विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियाँ अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं।

CAIT के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी तथा स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक जगदीश पटेल ने बताया कि यात्रा को भव्य स्वरूप देने हेतु CAIT प्रदेश कार्यालय में उच्च-स्तरीय रणनीतिक बैठक आयोजित की गई।

इसमें जिलेवार पदाधिकारियों, व्यापारिक संगठनों, युवा इकाइयों और स्वयंसेवी टीमों ने प्रत्यक्ष एवं ऑनलाइन रूप से भाग लिया। बैठक में यात्रा की समय-सारणी, स्वागत कार्यक्रम, प्रचार-प्रसार, सुरक्षा और समन्वय व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई। कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सर्वसम्मति बनी।

सभी जिलों को जारी दिशा-निर्देश

1. स्वागत एवं रथ-पूजन

  • जिले की सीमा में प्रवेश पर भव्य स्वागत।
  • संकल्प रथ का पूजन व दीप प्रज्वलन।
  • स्थानीय व्यापारिक संगठनों की संयुक्त भागीदारी।

2. संवाद एवं प्रेरणा सत्र

  • व्यापारियों, महिला उद्यमियों और युवाओं के लिए प्रेरक सत्र।
  • ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘स्वदेशी व्यापार मॉडल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर चर्चा।
  • स्थानीय उद्योगों व उत्पादों का प्रदर्शन।

3. जन-जागरूकता एवं प्रचार

  • बाजारों में स्वदेशी संदेश के साथ रैली।
  • सोशल मीडिया अभियान।
  • पोस्टर, बैनर, वाहन प्रचार व सार्वजनिक घोषणा।
  • स्थानीय उत्पादों के स्टॉल लगाने का विशेष आह्वान।

4. जिला स्तरीय समन्वय समितियां

हर जिले में 7 सदस्यीय संयोजन समिति का गठन, स्वागत प्रबंधन, कार्यक्रम व्यवस्था, मीडिया समन्वय, स्वयंसेवक प्रबंधन, सोशल मीडिया टीम और सुरक्षा व यातायात प्रबंधन शामिल है। इन समितियों को यात्रा से 48 घंटे पहले सभी तैयारियों का अंतिम निरीक्षण करना होगा।

व्यापारियों और युवा संगठनों में सक्रियता बढ़ी

राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, कबीरधाम, बालोद, कांकेर सहित सभी जिलों में बैठकें आयोजित कर स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बाजारों में ‘वोकल फॉर लोकल’ थीम पर विशेष सजावट की तैयारियाँ भी शुरू हो चुकी हैं। व्यापारियों और युवाओं में यात्रा को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम

इस यात्रा का उद्देश्य, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना। छोटे और मंझोले व्यापार को मजबूती देना। विदेशी उत्पादों पर निर्भरता कम करना। स्वदेशी को जन-जन का संकल्प बनाना है।

CAIT और स्वदेशी जागरण मंच का मानना है कि यदि व्यापारियों और उपभोक्ताओं में स्वदेशी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी तो यह प्रदेश की आर्थिक एवं सामाजिक मजबूती में अहम भूमिका निभाएगी।

नागरिकों से सहयोग और सहभागिता की अपील

CAIT एवं स्वदेशी जागरण मंच ने प्रदेश के व्यापारी संगठनों, महिला समूहों, युवा इकाइयों और नागरिकों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वदेशी एवं आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में योगदान दें।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे

अमर पारवानी, जगदीश पटेल, सुमन मुथा, विक्रम सिंहदेव, (Swadeshi Sankalp Yatra) परमानन्द जैन, राकेश ओचवानी, शंकर बजाज, अवनीत सिंह, कान्ति पटेल, रतनदीप सिंह, राजेन्द्र खटवानी, कन्हैया गुप्ता एवं नागेन्द्र तिवारी।

About The Author

You missed