Swadeshi Sankalp Yatra: Dr. Raman Singh flagged off the historic Swadeshi Sankalp Yatra in Chhattisgarh.Swadeshi Sankalp Yatra

राजनांदगांव, 27 नवंबर। Swadeshi Sankalp Yatra : संस्कारधानी राजनांदगांव में आज एक ऐतिहासिक और भव्य दृश्य देखने को मिला जब छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सैकड़ों व्यापारिक संगठनों की मौजूदगी में स्वदेशी संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा 27 नवंबर से 21 दिसंबर 2025 तक पूरे प्रदेश में भ्रमण कर जन-जागरण का विराट अभियान बनकर उभरेगी।

यात्रा का उद्देश्य और संदेश

कैट और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस यात्रा का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वदेशी के पुनर्जागरण’ के संदेश को प्रदेश के हर शहर, कस्बा और बाजार तक पहुँचाना है। इसके माध्यम से लोगों में स्वदेशी खरीदो-स्वदेशी बेचो, आत्मनिर्भर भारत, और स्वदेशी उद्यमिता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।

यात्रा के दौरान विभिन्न नगरों में आयोजित होंगे, स्वदेशी बेचो-स्वदेशी खरीदो अभियान। आत्मनिर्भर भारत पर सेमिनार। स्वदेशी उद्यमिता पर कार्यशालाएं। युवाओं, महिलाओं और उपभोक्ताओं के लिए विशेष सम्मेलन।

उद्घाटन समारोह और भागीदारी

इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी और स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक जगदीश पटेल ने कार्यक्रम की जानकारी दी और पूरे प्रदेश में उत्साहपूर्ण स्वागत की संभावना जताई।

कार्यक्रम में युवा कैट, महिला कैट, ट्रांसपोर्ट कैट, राजनांदगांव जिला इकाई सहित अनेक व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी और व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्य उपस्थित पदाधिकारियों में जीवत बजाज, शंकर बजाज, अवनीत सिंह, राजेन्द्र खटवानी, अनिल बरडिया, शरद अग्रवाल, राजेश डागा, सूरज खंडेलवाल, राजेश वैद, राजा माखीजा, संजय तेजवानी, नेमीचंद देवांगन और अन्य कई वरिष्ठ व्यापारी शामिल थे।

स्वदेशी को जन-आंदोलन में बदलने की पहल

डॉ. रमन सिंह और आयोजकों ने कहा कि छोटे व्यापारी, कारीगर और उद्यमी ही भारत की वास्तविक शक्ति हैं। इस यात्रा का उद्देश्य इसे एक व्यापक जन-आंदोलन में बदलना है, जिससे प्रदेश के हर नागरिक में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और स्थानीय व्यवसाय को बढ़ावा देने की प्रेरणा मिले।

स्वदेशी संकल्प यात्रा प्रदेश भर में व्यापारियों और समाज (Swadeshi Sankalp Yatra) के विभिन्न वर्गों की सक्रिय भागीदारी से लोगों में जागरूकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित होगी।

About The Author

You missed