अंतरराष्ट्रीय
Death : सोनिया गांधी को लगा बड़ा झटका, मां पाउला मायनो का हुआ निधन

नई दिल्ली , 31 अगस्त। Death : बीमारी से जूझ रहीं कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को बड़ी व्यक्तिगत क्षति हुई है। उनकी मां पाउला मायनो का 27 अगस्त को निधन हो गया। उनका (Death 🙂 अंतिम संस्कार मंगलवार को किया गया। यह जानकारी कांग्रेस के महासचिव संचार जयराम रमेश ने दी है।
बता दें कि बीमारी की वजह से सोनिया गांधी अपना इलाज कराने के लिए विदेश गई हैं। इस दौरान बेटा राहुल गांधी और बेटी प्रियंका वाड्रा साथ में मौजूद हैं। विदेश रवाना होने से पहले मीडिया को बताया गया था कि सोनिया गांधी अपना इलाज कराने के बाद अपनी बीमार मां को भी देखने जाएंगी। विदेश में रहने के दौरान ही सोनिया गांधी ने राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के साथ कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अहम बैठक की अध्यक्षता भी की थी।