रायपुर जिले में 6 मई के सुबह 6 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा

रायपुर, 24 अप्रैल। रायपुर जिले में 6 मई के सुबह 6 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इस आशय के आदेश आज शाम कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आर. भारतीदासन ने जारी किए।
उल्लेखनीय है कि रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज दोपहर ही लॉकडाउन बढ़ने के संकेत दे दिए थे। 2021 का पहला लॉकडाउन 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से लगा था, जिसकी अवधि 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक थी। बाद में इसे बढ़ाकर 26 अप्रैल सुबह 6 बजे कर दिया गया। रायपुर जिले में कोरोना प्रकोप नहीं थमते देख अब इसे बढ़ाकर 6 मई सुबह 6 बजे कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है। लॉकडाउन 6 मई तक के लिए बढ़ाया जाएगा। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने इसकी पुष्टि कर दी है। रायपुर में पहले 9 से 19 अप्रैल तक तालाबंदी की गई थी। लेकिन कोरोना के केस कम नहीं हुए. इसके बाद 19 से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया। फर्क फिर भी नहीं पड़ा, उल्टे राजधानी में हर रोज करीब 3 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए फैसला लिया गया है कि लॉकडाउन 5 मई तक बढ़ाया जाए।
ये है लॉक डाउन की नई गाइड लाइन-