
रायपुर, 9 सितंबर। Municipal General Assembly : नगर निगम की सामान्य सभा में गुरुवार को 13 एजेंडों पर चर्चा की गई। इसमें से 12 एजेंडे पास कर लिए गए। इनमें से तीन प्रमुख एजेंडे गोलबाजार के कारोबारियों को मालिकाना हक, भाठागांव बस स्टैंड से चांदनी चौक तक सड़क चौड़ीकरण और सरोना का ट्रेंचिंग ग्राउंड हैं। इन तीनों एजेंडे से तीस हजार से ज्यादा लोग सीधे प्रभावित हो रहे हैं। सभी प्रस्तावों पर सामान्य सभा के जनप्रतिनिधियों ने करीब दो घंटे चर्चा की। मेयर इन काउंसिल में पास किए गए एजेंडों को स्वीकृति के लिए महापौर एजाज ढेबर ने गुरुवार को सामान्य सभा बुलाई।
विरोधी पहुंचे थे काली पट्टी लगाकर
नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के साथ विपक्षी पार्षद ने सभा के एजेंडों (Municipal General Assembly) को जनहित से जुड़ा नहीं होने का आरोप लगाते हुए विरोध स्वरूप काली पट्टी लगाकर पहुंचे। उन्होंने प्रश्नकाल से पहले जनहित से जुड़े कुछ विषयों पर चर्चा कराने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष के साथ सभी पार्षद डायस के पास पहुंच गए और सभापति से चर्चा कराने की मांग की गई।
हालांकि सभापति प्रमोद दुबे ने एजेंडों पर चर्चा होने के बाद समय होने पर उनकी मांग पर चर्चा कराने का आश्वासन दिया। जरूरत पड़ने पर उन्होंने विशेष सामान्य सभा बुलाए जाने का आश्वासन दिया। दोपहर साढ़े 12 बजे एजेंडों पर चर्चा शुरू हुई। नामकरण और प्रतिमा लगाने इत्यादि के 6 एजेंडे शुरुआत में ही पास कर लिए गए। नामकरण को लेकर नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, मृत्युंजय दुबे, दीपक जायसवाल ने कुछ सुझाव दिए।
क्वांटिफायेबल डाटा की स्वीकृति का प्रस्ताव फिलहाल रोक लिया गया। भाजपा पार्षद सरिता दुबे ने पिछड़ा व सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वे में गड़बड़ियों को विस्तार पूर्वक रखा। फुंडहर के महिला हॉस्टल भवन को छत्तीसगढ़ योग आयोग को देने को लेकर भाजपा पार्षदों ने सवाल उठाया। योग आयोग और निगम के लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि 2020 में भवन बनकर तैयार हुआ और तब से भवन खाली है।
इसलिए उपयोग के लिए भवन आयोग को देने की मांग की गई, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकृत कर दिया। सभा में भाजपा से सीमा संतोष साहू, सुशीला धीवर, सरिता वर्मा, विश्वदिनी पांडे, दीपक जायसवाल आदि ने चर्चा की। एमआईसी से अजीत कुकरेजा, सतनाम पनाग, रितेश त्रिपाठी, आकाश तिवारी, अनवहर हुसैन, जितेंद्र अग्रवाल आदि चर्चा में शामिल हुए।

गोल बाजार के कारोबारियों को मिलेगा मालिकाना हक
गोलबाजार की दुकानों का मालिकाना हक देने नगर निगम ने बाजार का सर्वे किया। 579 दुकानों की दावा आपत्तियों के निराकरण के बाद क्रमबद्ध तरीके से दुकानदारों की लिस्ट तैयार की जा रही है। पहले चरण में 172 दुकानों की लिस्ट तैयार की गई है, उसकी रजिस्ट्री की जानी है। इसकी स्वीकृति के लिए प्रस्ताव लाया गया। इसे सर्वसम्मति से पास किया गया।
172 दुकानों के कारोबारी व उनके परिवार के कम से कम 688 लोग प्रभावित होंगे। प्रस्ताव को लेकर नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, मनोज वर्मा और मृत्युंजय दुबे ने सवाल पूछे कि किस आधार पर 579 में से सिर्फ 172 लोगों का चयन किया गया। सभी का एक साथ क्यों नहीं किया जा रहा। एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा ने बताया कि काफी जटिलता होने के कारण क्रमबद्ध प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
25 हजार लोगों पर पड़ेगा चौड़ीकरण का असर
नेहरू नगर, चांदनी चौक से टिकरापारा होते हुए भाठागांव बस टर्मिनल तक करीब 1.6 किमी सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव सभा में पास किया गया। 9.14 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क के चौड़ी होने से तीन वार्ड के 25 हजार से ज्यादा लोगों और आने-जाने वालों को मिलेगा फायदा। 9.14 करोड़ रुपए की लागत से सड़क चौड़ीकरण, नाली, डिवाइडर, लाइट इत्यादि का काम होगा। मेसर्स एसपी इंटरप्राइजेज का दर सबसे कम मिलने पर टेंडर स्वीकृत कर सामान्य सभा में प्रस्ताव लाया गया।
ट्रेंचिंग ग्राउंड से 5 हजार को ऐसे फायदा
सरोना ट्रेंचिंग ग्राउंड में डंप पड़े करीब 4.50 लाख टन कचरे को नष्ट करने का प्रस्ताव पास किया गया। इस प्रस्ताव से संत रविदास वार्ड के लगभग पांच हजार लोग सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। वार्ड के पार्षद राजेश सिंह ठाकुर ने बताया कि ट्रेंचिंग ग्राउंड के कचरे के कारण यहां पानी जहरीला हो गया है। कचरे के ढेर में आग लगने के कारण पूरा इलाका धुंए और आग की चपेट में रहता है। इससे प्रदूषण भी होता है और मवेशी भी जलकर मर जाते हैं। कचरा नष्ट होने से ये समस्या दूर होगी।
नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने बताया कि, सामान्य सभा के एडेंजे सामान्य थे। लोग सड़कों की खुदाई, पानी की किल्लत, सफाई और वार्डों में काम नहीं होने को लेकर परेशान हैं। इसपर चर्चा होनी चाहिए। बदलाव को लेकर भी विरोध था।
वहीं महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि, सभा में जनहित से जुड़े मुद्दे (Municipal General Assembly) ही लाए गए। प्रमुख एजेंडों से शहर के लोगों को फायदा होगा। विपक्ष ने भी सवाल पूछे, दलगत राजनीति से ऊपर उठकर चर्चा के पक्ष में हैं।