
रायपुर, 11 जनवरी। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने आकलन वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न और विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की समय सीमा बढ़ा दी है।
चैंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने बताया कि कोविड-19 के कारण करदाताओं और अन्य हितधारकों को हो रही कठिनाइयों पर विचार करने के बाद, भारत सरकार, वित्त मंत्रालय ने विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट के इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग में समय सीमा को प्रावधानों के तहत बढ़ा दिया है।
परवानी ने कहा कि ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की तारीख 15 फरवरी 2022 तक बढ़ा दी गई है, जो पहले पिछले साल 31 दिसंबर तक थी।
कारोबारी संगठन ने कहा कि प्रदान की गई इस छूट से निःसंदेह व्यापारी वर्ग को कोरोना काल में काफी राहत मिलेगी। साथ ही चैंबर की ओर से प्रदेश अध्यक्ष परवानी ने ऑडिट और रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया।
इस दौरान महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल भी शामिल रहे।