शादी हो या गमी…सिर्फ 10 लोगों की रहेगी उपस्थिति

रायपुर, 9 अप्रैल। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 9 अप्रैल की शाम से 19 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन होने जा रहा है। इसी बीच, गुरुवार को रायपुर कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने बेहद सख्त लॉकडाउन के आदेश के बाद अब शादी सहित तमाम आयोजनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
कलेक्टर के आदेशानुसार, अब शादी में किसी भी तरह का कोई समारोह नहीं होगा, शादी भवनों और खुली जगहों पर भी शादी समारोह नहीं आयोजित होगा। कलेक्टर ने आदेश दिया है कि दुल्हा या दुल्हन के घर में सिर्फ 10 लोग ही जुट सकेंगे। इससे पहले 50 मेहमानों की उपस्थिति की छूट मिली हुई थी, लेकिन अब वो छूट हटा दी गयी है।
शादी के अलावा दशगात्र व अंतिम संस्कार में अब 10 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी की इजाजत नहीं होगी। इन सभी आयोजनों के लिए दिये पहले के सभी अनुमति को रद्द कर दिया गया है। वहीं एक अतिरिक्त छूट ये दी गई है कि बस, रेल या हवाई यात्रा से आये यात्रियों को घर लौटने के लिए किसी भी तरह की ई पास की जरूरत नहीं होगी। घर से स्टेशन जाने और स्टेशन से घर लौटने के लिए उनकी टिकट ही ई-पास होगा।