छत्तीसगढ
वरिष्ठ पत्रकार “जयशंकर शर्मा नीरव” का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन

रायपुर, 21 नवंबर। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती निवासी वरिष्ठ पत्रकार “जयशंकर शर्मा नीरव” का आज सुबह 4 बजे दिल का दौरा पडने से निवास पर ही निधन हो गया वे 84 साल के थे, सुबह 11बजे मारवाड़ी मुक्तिधाम मे अंतिम संस्कार किया जायेगा,वे अपने पीछे पत्नी,5 पुत्री,01पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड गये है।
महासमुंद मे शासकीय शिक्षक के रूप मे अपना कैरियर शुरू करने “जयशंकर शर्मा नीरव” ने आगे चलकर शासकीय नौकरी से इस्तीफ़ा देकर पत्रकरिता को चुना लम्बे समय तक महाकोशल,मे संपादक के रूप मे अपनी सेवाये दी,वे संदेश बन्धु टाईम्स,आज की जनधारा,प्रखर समाचार, व दण्डकारण समाचार पत्र मे भी अपनी सेवाये दी है,राजधानी के अनेक समाचार पत्र मे इनके लेख प्रकाशित होते रहे है।
जनता की आवाज़ की ओर से उनको विनम्र श्रदांजलि…शत शत नमन!