छत्तीसगढ
बिना चुना मार्किंग दर्जनों दुकानों पर ठोका जुर्माना, जोन क्रमांक 4 टीम ने की कार्रवाई

रायपुर। तेलीबांधा क्षेत्र के दुकानदारों ने ग्राहकों की भीड़ को रोकने व्यवस्था नहीं की थी। जिस पर आज दर्जन भर दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए 6 हजार का जुर्माना लगाया गया।
रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 4 के उप अभियंता सुश्री मनीषा निराला ने बताया कि तेलीबांधा क्षेत्र के दुकानदारों को पहले ही कह दिया गया था कि ग्राहकों की भीड़ नहीं होनी चाहिए। साथ ही ग्राहक सामान खरीदते समय सुव्यवस्थित तरीके से खड़े रखें। इसके लिए हर ग्राहक को अलग अलग और दूरी में खड़े करवाने चुना मार्किंग करने कहा गया था। किंतु आज जांच के दौरान वहां अव्यवस्था पायी गई। दुकानदारों ने चुना मार्किंग भी नहीं करवाया था। जिस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।