
रायपुर, 31 मई। CG Chamber : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने गुंडरदेही व्यापारियों से मारपीट की घटना पर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा उपद्रवियों पर त्वरित कार्रवाई करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने व कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जाती रही है और आगे भी की जाएगी।
गुंडरदेही में व्यापारियों के साथ मारपीट का मामला
प्रदेश अध्यक्ष (CG Chamber) अमर पारवानी ने बताया कि बालोद बंद के नाम पर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना द्वारा गुंडरदेही में व्यापारियों के साथ मारपीट की गई थी। साथ ही छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा दी गई विवादास्पद बयान से भी प्रदेश की समरसता और सामाजिक सौहाद्र को बिगाड़ने की कोशिश की गई, लगातार अमित बघेल द्वारा प्रदेश के विभिन्न् शहरों में अन्य समाजों के लिए उन्माद फैलाने के उद्देश्य से इसी प्रकार से नफरत और घृणा से भरे हुए भाषण दिए गए एवं जातिगत द्वेष फ़ैलाने के साथ साधू संतों पर भी अभद्र टिपण्णी कर रहे थे जिसपर शासन ने त्वरित कार्यवाही कर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार किया गया ।
मुख्यमंत्री से चेम्बर प्रतिनिधि मंडल किया था आग्रह
पारवानी ने आगे कहा कि पूरे भारत में छत्तीसगढ़ सबसे शांतिप्रिय प्रदेश है, जिसके सामाजिक समन्वय और सौहार्द को जानबूझकर बिगाड़ने की कोशिश की गई है जिसके सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से चेम्बर प्रतिनिधि मंडल ने यह आग्रह किया की भविष्य में ऐसे अप्रिय घटनाओं को रोकने हेतु उक्त घटना के समस्त आरोपियों की गिरफ़्तारी हो और उनपर कठोर से कठोर धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाए जिससे एक सन्देश जाए एवं प्रदेश की सामाजिक समरसता एवं सौहाद्र हमेशा बना रहे जिस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए CM ने कहा कि समाज में निहित सद्भाव को बिगाड़ने वाले एवं समाज में जहर घोलने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जायेगा चाहे वह व्यक्ति किसी भी जाती या धर्म का हो। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों को आश्वस्त किया यदि आपको घर में या आपके संस्थान में आकर कोई व्यक्ति धमकी देता है तो उस शिकायत पर लिखित में त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान चेम्बर (CG Chamber) संरक्षक आसुदामल वाधवानी, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, प्रदीप कुमार गुप्ता, सलाहकार जितेन्द्र दोशी, सुरेंदर सिंह, चेम्बर अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, मनमोहन अग्रवाल, राम मंधान, प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा एवं उपाध्यक्ष कीर्ति व्यास शामिल हुए ।