Politics on Suicide : सियासी जंग शुरू, कांग्रेस-भाजपा की ये है तकरार…

रायपुर, 28 अक्टूबर। राजनांदगांव जिले में सामूहिक आत्महत्या को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और राजनांदगांव के विधायक ने एक बार फिर भूपेश सरकार पर हमला बोला है।
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की आत्महत्या करने की घटना दु:खद बताया। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा- शराब के कारण हर दिन प्रदेश में ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन गंगाजल की कसम खाने वाली मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार शराबबंदी पर मौन है। उन्होंने आगे लिखा कि- शर्मनाक है कि कांग्रेस के मंत्री, महिलाओं को शराब पीने की सीख दे रही हैं।
दूसरी ओर पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर ने सीएम बघेल पर ही नहीं बल्कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए ट्विट किया। उन्होंने लिखा- आपके कांग्रेसी मुख्यमंत्री (छ.ग.) देश के नंबर वन मुख्यमंत्री चुने गए हैं (अच्छा जुगाड़ है), पर छत्तीसगढ़ अवसाद ग्रस्त क्यों हो रहा है? लोग आत्महत्या क्यों कर रहे हैं? क्या आप और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को राजनांदगाव का दौरा करवाएंगे? उन्होंने राजनांदगांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की आत्महत्या करने की घटना को दु:खद कहा।
कांग्रेस ने दी मौत पर राजनीतिक रोटी नहीं सेंकने की नसीहत
इस परिप्रेक्ष्य में कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ल ने उल्टा बीजेपी पर जुबानी प्रहार करते हुए बीजेपी को नसीहत दे दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मौत की राजनीति बंद करे। परिवार की आत्महत्या नि:संदेह दुखद घटना है। परिवार ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की थी, उसकी जांच करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सामूहिक आत्महत्या के विषय में प्राथमिक जानकारी पारिवारिक कलह बताई जा रही है। इस तरह पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को इसमें राजनीतिक रोटी न सेंकने की नसीहत दिया।
क्या है पूरा मामला
राजनांदगांव जिले की लालबाग थानाक्षेत्र के ग्राम करमतरा गांव में मंगलवार देर शाम को एक परिवार के 4 लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वालों में पति,पत्नी सहित उनके दो बच्चे शामिल है। कहा जा रहा है कि घर से थोड़ी दूरी पर स्थित ब्यारा में पति का शव लटकते हुए पाया, जबकि मृतक की पत्नी और उनके दो बच्चों का शव पास स्थित कुएं से बरामद की गई। माना जा रहा है कि यह दंपित्त अपने पुत्रशोक के चलते यह कदम उठाया।