छत्तीसगढ
उप वनमण्डलाधिकारी तिवारी और वनक्षेत्रपाल मरकाम को शो काज नोटिस जारी

रायपुर, 4 मार्च। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी द्वारा कटघोरा वनमण्डल के अंतर्गत उप वनमण्डलाधिकारी श्री ए.के. तिवारी तथा वनक्षेत्रपाल श्री मोहर सिंह मरकाम को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण शो काज नोटिस जारी किया गया है। इन्हें नोटिस का जवाब निर्धारित समय-सीमा देने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा संबंधित के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इनके द्वारा कटघोरा वनमण्डल के अंतर्गत कैम्पा योजना में स्वीकृत राशि से जटगा परिक्षेत्र के स्टापडेम क्रमांक-1 टेटी नाला, स्टापडेम क्रमांक-3 सोढ़ीनाला तथा स्टापडेम क्रमांक-5 के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतना पाया गया है।