छत्तीसगढ

ख्यमंत्री सुपोषण अभियान: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डोर टू डोर बांट रही है सूखा राशन

0 जिले में 19 हज़ार 881 महिलाये और बच्चे हों रहे है लाभान्वित

रायपुर। जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत 15 दिन के लिए मीनू के अनुसार घर-घर जाकर सूखा राशन वितरण का कार्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। रायपुर जिला में 8535 एनिमिक महिलाओ और 11 हजार 346 कुपोषित बच्चों को सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है।

कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन ने निर्देशित किया है कि वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है। जिसके मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत हितग्राहियों को प्रदान किए जाने वाले गर्म भोजन की व्यवस्था बंद हो गई है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत ऐसे लाभान्वित हितग्राहियों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर पर विपरीत प्रभाव न पड़े जिसके लिए सूखा राशन (चावल, गेहूं, दाल), स्थानीय रूचि एवं उपलब्धता के अनुसार अन्य पौष्टिक आहार का पैकेट बनाकर उपलब्ध कराने कहा है। सूखा राशन वितरित करते समय कोरोना वायरस कोविड-19 के फैलाव की रोकथाम के लिए निर्धारित निर्देश का पालन करते हुए स्वच्छता एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button