जुर्म

Tanishq Showroom Robbery : बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े तनिष्क शोरूम को लूटा…कैसे यहां देखें VIDEO

आरा, 10 मार्च। Tanishq Showroom Robbery : बिहार में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने तनिष्क शो रूम को अपना निशाना बनाया है। अपराधियों ने इस बार भोजपुर जिले के आरा बाजार के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शो रूम में भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया हैं। डाका डालने वाले डकैत इतने बेखौफ थे कि किसी ने अपना चेहरा भी नहीं ढका और करोड़ो की डकैती करने के बाद आराम से बाइक से फरार हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शो रूम में करीब 6 से 7 की संख्या में घुसे अपराधियों ने मात्र 20 मिनट में 25 करोड़ से अधिक के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे शहर की नाकेबंदी कर दी है। साथ ही अपराधियों के भागने वाली दिशा की ओर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सीसीटीवी अवलोकन के बाद दियारा क्षेत्र में पुलिस की 2 टीम सर्च अभियान चला रही हैं।

छपरा की तरफ भागे हैं अपराधी

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुबह जैसे ही तनिष्क शोरूम खुला, तभी ग्राहक की भेष में 2 अपराधी अंदर घुसे। अंदर घुसने के साथ ही दोनों अपराधियों ने गार्ड को अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद 3 अपराधी घुसे और गन पॉइंट पर सभी सेल्समैन को कब्जे में लेकर सभी जेवरात को बैग में भर लिया। वहीं कीमती जेवर नहीं बताने पर एक सेल्समैन को हथियार के बट से मारकर घायल भी कर दिया। लूट के बाद आराम से 2 बाइक पर सवार होकर दोनों बाइक सवार अलग अलग दिशा में फरार हो गए। बताया जाता है कि अपराधी छपरा की तरफ भागे हैं।

20 मिनट में लूट कर ले गए 25 करोड़ के जेवर

तनिष्क के स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय ने बताया कि आरा तनिष्क स्टोर में करीब 50 करोड़ के हीरे, सोने के जेवरात थी, जिसमें आठ के संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने करीब 25 करोड़ से ज्यादा के हीरे, सोने के बेशकीमती जेवरात लूटकर भागे है। उन्होंने कहा कि हमारे स्टोर में महिला एवं पुरुष कुल 25 से ज्यादा स्टाफ मौजूद थे।

सुबह करीब 10 हथियारबंद अपराधी शॉप में घुसे और सभी स्टाफ को बंधक बनाकर ऊपरनीचे लुट के घटना को अंजाम दिया गया है। कम मात्रा में हीरे और अधिक मात्रा में सोने की लूट हुई है। हमारे स्टाफ ने समय रहते पुलिस को इनफॉर्म किया गया लेकिन 112 की पुलिस एवं स्थानीय थाना पुलिस ने को रिप्लाई नहीं दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button