अमृतसर/रायपुर, 09 नवंबर। Thai Boxing : पंजाब के अमृतसर स्थित BBA विश्वविद्यालय में आयोजित 16वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 02 स्वर्ण और 04 रजत सहित कुल 06 पदक अपने नाम किए हैं।
छत्तीसगढ़ की बेटियों का स्वर्णिम प्रदर्शन
एकलव्य खेल परिसर, जावंगा (गीदम, दंतेवाड़ा) की पायके कवासी ने सब जूनियर (12-14 वर्ष, -44 किग्रा) वर्ग में महाराष्ट्र की खिलाड़ी को हराकर राज्य को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। वहीं, श्री गुजराती स्कूल, रायपुर की पिंकी गुप्ता ने जूनियर (14-17 वर्ष, -44 किग्रा) वर्ग में महाराष्ट्र की खिलाड़ी को परास्त कर दूसरा स्वर्ण पदक जीता।
रजत पदक विजेता खिलाड़ी
चार अन्य खिलाड़ियों ने कड़े मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीते-
- दीपाली बघेल – रायपुर (जूनियर, -48 किग्रा)
- लच्छी कवासी – दंतेवाड़ा (सब जूनियर, -36 किग्रा)
- सोमारी मरकाम – दंतेवाड़ा (सब जूनियर, -44 किग्रा)
- रामे कवासी – दंतेवाड़ा (सब जूनियर, -52 किग्रा)
छत्तीसगढ़ दल का नेतृत्व और सहभागिता
छत्तीसगढ़ का 21 सदस्यीय दल (13 महिला, 8 पुरुष) प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है, जिसमें 7 बालक और 10 बालिका खिलाड़ी शामिल हैं। दल की कोच और मैनेजर के रूप में नजमा परवीन कुरैशी (कांकेर) और भुनेश्वरी (बालोद) दायित्व निभा रही हैं। फेडरेशन से आमंत्रित निर्णायकों में अनीस मेमन (रायपुर) को चीफ जज तथा टिकेश्वरी साहू (एकलव्य खेल परिसर, दंतेवाड़ा) को रेफरी एवं जूरी सदस्य नियुक्त किया गया है।
प्रतियोगिता की रूपरेखा
चैंपियनशिप के पहले दिन (07 नवंबर) पंजीयन, वजन, मेडिकल, ड्रा एवं रेफरी सेमिनार सम्पन्न हुए। दूसरे दिन (08 नवंबर) से क्वालीफाइंग राउंड शुरू हुए, जबकि फाइनल मुकाबले रविवार देर रात तक चलेंगे।
छत्तीसगढ़ थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनीस मेमन और महासचिव लखन कुमार साहू ने बताया (Thai Boxing) कि अब तक राज्य के खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है और देर रात तक पदकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।


