रायपुर, 22 नवंबर। Thrill of Cricket : रायपुर में क्रिकेट का खुमार इस कदर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है कि अगले महीने को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका वन डे इंटरनेशनल मुकाबले के टिकटों की बिक्री शुरू होते ही सोल्ड आउट हो गई।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए, 3 दिसंबर को नया रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय इंटरनेशनल मेगा मैच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
आज, 22 नवंबर से शाम 5 बजे से टिकटों की बिक्री शुरू हुई थी, और 15 मिनट के भीतर ही सभी टिकट बिक गए।
टिकट की कीमतें और स्थिति
- स्टैंड्स की टिकट: ₹1500, ₹2500, ₹3000, ₹3500 – सभी सोल्ड आउट।
- सिल्वर: ₹6000 – सोल्ड आउट।
- गोल्ड: ₹8000 – सोल्ड आउट।
- प्लैटिनम: ₹10,000 – सोल्ड आउट।
- कॉर्पोरेट बॉक्स: ₹20,000 – भी सोल्ड आउट।
अब केवल स्टूडेंट टिकट उपलब्ध
अब केवल स्टूडेंट टिकट उपलब्ध हैं, जो ₹800 में 24 नवंबर (Thrill of Cricket) को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। यह मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक बेहद रोमांचक मैच होगा, और फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है। अगर आपने टिकट नहीं खरीदी, तो स्टूडेंट टिकट्स का मौका अभी भी बचा है।


