Tragic accident: A horrific road accident in Raigarh... A Thar vehicle plunges into a 500-foot-deep ravine... All six occupants die... Drones were used to locate the bodies.Tragic Accident

रायगढ़, 20 नवंबर। Tragic Accident : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के तामहिनी घाट में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा सामने आया, जहां पुणे से कोकण की ओर जा रही एक थार वाहन 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में वाहन सवार सभी छह युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने ड्रोन की मदद से सभी शवों को खाई से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तीन दिनों से लापता थे युवक, परिजनों ने की थी शिकायत

जानकारी के मुताबिक, छह दोस्त सोमवार 17 जून की रात करीब 11.30 बजे पुणे से थार गाड़ी में कोकण के लिए निकले थे। उसके बाद से परिवारों का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। चिंतित परिजनों ने उत्तमनगर पुलिस स्टेशन में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने युवकों की मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज ट्रेस किए, जिसमें उनकी आखिरी लोकेशन तामहिनी घाट के आसपास मिली। इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

गुरुवार सुबह दिखी खाई में गिरी थार

तामहिनी घाट के एक खतरनाक मोड़ पर पुलिस ड्रोन से इलाके की तलाशी ले रही थी कि अचानक खाई में गिरी थार वाहन दिखाई दी। वाहन के पास ही चार शव दिखे, बाद में दो और शव बरामद किए गए।

हादसे में मृत युवकों के नाम

दुर्घटना में जिन छह युवकों की मौत हुई, वे सभी पुणे के निवासी थे, शाहाजी चव्हाण (22 वर्ष), पुणीत सुधाकर शेट्टी (20 वर्ष), साहिल साधु बोटे (24 वर्ष), महादेव कोली (18 वर्ष), ओंकार सुनील कोली (18 वर्ष), शिवा अरुण माने (19 वर्ष)। इनमें से अधिकांश युवक कोकण में घूमने के उद्देश्य से सफर पर निकले थे।

मुश्किल था रेस्क्यू, कई टीमें लगीं ऑपरेशन में

खाई की गहराई और इलाके की दुर्गमता के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।मौके पर मानगांव पुलिस, रायगढ़ डिजास्टर मैनेजमेंट टीम, मुलशी तहसील डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी और स्थानीय गांववालों की मदद से ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने बताया कि रात के समय हादसा होने और सड़क की कम आवाजाही के कारण किसी को दुर्घटना का पता नहीं चला। ड्रोन और सुरक्षा उपकरणों की मदद से लगातार सर्च जारी रहा और अंततः सभी शव बाहर निकाल लिए गए।

हादसे ने पूरे क्षेत्र को किया शोकग्रस्त

युवकों की अचानक मौत से पुणे और रायगढ़ जिलों में शोक का माहौल है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार, तेज रफ्तार और घाट के खतरनाक मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा।

यह घटना एक बार फिर तामहिनी घाट (Tragic Accident) की खतरनाक सड़कों पर सावधानी और नियंत्रित गति से वाहन चलाने की आवश्यकता का संदेश देती है।

About The Author

You missed