Transfer: A large number of police officers transferred, see orderTransfer

रायपुर, 5 मार्च। रायपुर। Transfer : छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में दो जिलों के पुलिस कप्तान समेत आधा दर्जन अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस तबादले में 4 डीएसपी रैंक के अफसरों को नई जिम्मेदारी सौपी गई। इस बाबत गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने आदेश भी ज़ारी कर दिया है।

ज़ारी आदेश के मुताबिक (Transfer) नारायणपुर एसपी गिरजा शंकर जायसवाल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। इन्हें उप पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय कांकेर में पोस्टिंग दी गई है। वहीं जायसवाल की जगह पर सदानंद कुमार को नारायणपुर का नया एसपी बनाया गया है। इधर गोवर्धन राम ठाकुर बालोद जिले की कमान दी गई है।

इसके आलावा आदित्य पांडे को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बासागुड़ा बीजापुर, राजेश शर्मा सहायक सेनानी 9 वीं बटालियन दंतेवाड़ा, अकीक खोखर सहायक सेनानी बीजापुर, अनूप लकड़ा छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्सेज नारायणपुर, अजय लकड़ा उपपुलिस अधीक्षक विशेष शाखा बस्तर भेजे (Transfer) गए हैं।

देखिए आदेश

About The Author

You missed