Tree Plantation: Chief Minister Chouhan planted saplings of mango, khirni and gulmoharTree Plantation

भोपाल, 20 जुलाई। Tree Plantation : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में आम, खिरनी और गुलमोहर के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ बालिका तनिष्का पाटीदार, अनुज मित्तल, मुख्यमंत्री प्रेस प्रकोष्ठ के संजीव कुमार गौर और डॉ. रोहित जैन ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौधे लगाए। पौध-रोपण में सर्व सचिन पाटीदार, सुनील पाटीदार, मीना और श्रद्धा पाटीदार, डॉ. पी. के.जैन, नीलम जैन, संभव व राकेश जैन तथा अक्षत जैन शामिल हुए।

About The Author

You missed