Tree Plantation
भोपाल, 03 सितंबर। Tree Plantation : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में पौध-रोपण और श्रमदान किया। मुख्यमंत्री के साथ किसान मोर्चा के अध्यक्ष दर्शन सिंह और अजय रामराज, संजय सक्सेना, हेमंत पटेल, रामकुमार पटेल, प्रमोद चौधरी, दिलीप, एकम पटेल ने पौधे लगाए।
ग्वालियर चंबल संभाग के व्यापारिक प्रतिनिधि मंडल के सदस्य गंगाधर गोयल, पारस जैन, पवन, सौरभ सांखला, रविन्द्र गुप्ता औऱ दीपेश अग्रवाल ने भी पौध-रोपण किया। सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम शिवहरे, अमित चौधरी और नारायण कुशवाह भी पौध-रोपण में शामिल हुए। आज गुलमोहर, पीपल और मौलश्री के पौधे लगाए गए।