छत्तीसगढ

कंधकोट पंचायत के चुनाव 4 अप्रेल को होंगें, शिव ग्वालानी बने मुख्य चुनाव अधिकारी, जिलाधीश से चुनाव कराने मांगी मदद

कंधकोट पंचायत की कार्यकारिणी की बैठक प्रियदर्शिनी कालोनी स्थित कंधकोट पंचायत के सामुदायिक भवन में हुई,जिसमें चुनाव कराने हेतु शिव ग्वालानी को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया साथ ही सुशील केशवानी ऐवं नरेश तलरेजा को सुचारू रुप से चुनाव कराने हेतु सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया .

पंचायत के मुखी नारायण दास शोभवानी ऐ्ंव महासचिव संजय मंधान ने ऐक संयुक्त विझप्ती में बताया की आने वाली होली में वर्तमान पदाधिकारियों ऐवं कार्यकारिणी का समय समाप्त हो रहा है.पंचायत के लगभग पांच सौ परिवार सदस्य हैं जिनके मुख्य सदस्य गण आम सभा में आपसी सहमती से यां चुनावी प्रक्रिया से अपने मुखी और पदाधिकारियों का चुनाव करते हैं.पंचायत में ऐक मुखी,दो उप मुखी,ऐक महासचिव, ऐक सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव होता है.निर्वाचित पदाधिकारी गण ईक्कीस सदस्यों का कार्यकारिणी ऐवं अन्य पदों पर मनोनयन करते हैं.महासचिव संजय मंधान ने बताया की ईस बार कोरोना काल के चलते फीजिकल बैठकें ऐवं दिवाली मिलन समारोह सामुहिक रूप से आयोजित नहीं हो पाऐ.सारे काम अधिकांशतः आन लाईन आयोजित किऐ गये. उन्होनें आगे बताया की ईस बार होली में पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है ईसलिये चुनाव कराने पडेंगें. चुनाव ऐवं आम सभा सभी सरकारी दिशा निर्देशों के तहत कोरोना काल की गाईड लाईन के अनुरूप कराने का निर्णय लिया गया है और मुख्य चुनाव अधिकारी को अवगत करा दिया गया है,साथ ही सभी पंचायत के सदस्यों को पर्सनल और पंचायत के अधिकृत वाट्सएप ग्रुर्प के द्वारा सूचित किया जाऐगा. ऊन्होने सभी पंचायत सदस्यों से वार्षिक सदस्यता शुल्क आन लाईन यां फिजिकल अदा करने की अपील की.

मुख्य चुनाव अधिकारी शिव ग्वालानी ने बताया की ऊन्होने कोरोना काल में सावधानी पूर्वक चुनाव कराने की तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं .ईसके लिए ऊन्होने सबसे पहले रायपुर शहर के जिलाधीश को कंधकोट पंचायत के चुनाव आहूत होने की सूचना और प्रकिया की जानकारी प्रेषित की है साथ ही सावधानी पूर्वक चुनाव कराने हेतु मदद भी मांगी है.शिव ग्वालानी ने बताया की ऊन्होने ट्रेफिक विभाग से भी चुनाव वाले दिन ट्रेफिक की व्यवस्था सुचारू रूप से हो सके ईसके लिए मदद मांगी है,ईसका पत्र भी ऊन्होने प्रेषित किया है.
मुख्य चुनाव अधिकारी शिव ग्वालानी ने चुनाव की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया की नामिनेशन के फार्म होली के दिन 29.3.21. से सुबह नव बजे से दोपहर बारह बजे तक फिजिकली प्रतिदिन दिनांक 1.04.2021 तक दिऐ जाऐंगे,जिसमें अध्यक्ष पद हेतु 1000 रुपये और अन्य पदों पर 500 रूपये शुल्क लगेगा और यह शुल्क वापस नहीं होगा. कंधकोट पंचायत के सामुदायिक भवन में नामीनेशन फार्म मिलेंगें.
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया की दिनांक 2.04.2021 को सुबह नव बजे से बारह बजे तक नामीनेशन फार्म जमा कराये जा सकेंगें ,नामीनेशन फार्म की वापसी दिनांक 3.04.21 को सुबह नव बजे से दोपहर बारह बजे के बीच की जा सकेगी. बारह बजे के बाद चुनाव लड़ने वालों की सूची घोषित कर दी जाऐगी. चुनाव के लिए वोटिंग दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक दिनांक 04.04.21. को कंधकोट भवन में होगी .वोटिंग पश्चात परिणाम धोषित किऐ जाऐंगें.

वोटिंग हेतु भवन में अलग अलग व्यवस्था की जाऐगी. सोशीयल डिस्सटेंन्सिग रखते हुऐ युवाओं और बुजुर्गों की लाईन अलग अलग लगाई जाएगी ,मास्क न पहने होने पर वोट डालने नहीं दिया जाऐगा. वोट डालने दिऐ जाने हेतू मतदाताओं को फीवर चेक कराना होगा साथ ही सेनेटाइजर से हाथ भी साफ करने होंगें. यदि किसी मतदाता को फीवर होगा तो उसे अलग कर दिया जाऐगा और उसे सावधानी वश अलग स्थान पर बैठा दिया जाऐगा. ऐसे मतदाता अपनी कंधकोट पंचायत में दिऐ गये मोबाइल नं से मुख्य चुनाव अधिकारी के यां सहायक चुनाव अधिकारी के मोबाइल नं पर वाट्सएप के माध्यम से वोट कर सकेंगें. यह सुविधा केवल उन्हीं मतदाताओं को दी जाऐगी जो वोटिंग के समय फीवर से पाऐ जाऐंगें.अन्य किसी भी रूप से मोबाइल वोटिंग को मान्यता नहीं रहेगी. चुनाव अधिकारी द्वारा समय समय पर कोरोना काल के दिशा निर्देश जारी किऐ जाऐंगें जिसका पालन सभी सद्स्यों को करना होगा.

मुख्य चुनाव अधिकारी शिव ग्वालानी ने चेम्बर चुनाव में नियुक्त चुनाव अधिकारी के निधन की याद दिलाते हुऐ उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुऐ कंधकोट पंचायत के सदस्यों से चुनाव में कोरोना काल के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
आगामी रविवार को मुख्य चुनाव अधिकारी ने पंचायत के सभी पदाधिकारियों ऐवं कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक आहूत की है जिसमे विस्तार से चुनाव प्रकिया पर चर्चा की जाऐगी.
शिव ग्वालानी.. मुख्य चुनाव अधिकारी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button