Truecaller : नए फीचर से फ्रॉड और ठगों पर लगेगी लगाम, सामने दिखेगी कॉल करने वाले की असली पहचान
नई दिल्ली, 06 दिसंबर। Truecaller : ट्रूकॉलर ने अपने यूजर्स को साइबर क्राइम से बचाने के लिए नया फीचर लॉन्च किया है। ट्रूकॉलर ने एक वेरिफाइड कॉन्टैक्ट डिजिटल डायरेक्टरी लॉन्च की है जिसके जरिए यूजर्स यह चेक कर सकते हैं कि कॉल करने वाला यूजर सरकारी अधिकारी है या फिर कोई ठग। नए फीचर की मदद से ट्रूकॉलर यूजर्स सरकारी अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं और मंत्रियों और अफसरों के फोन नंबर ऐप में ऐड कर सकते हैं।
Digital Government Directory
इस इन-ऐप में गवर्नमेंट डायरेक्टरी में देश के 23 से ज्यादा राज्यों और क्रेंद्र शासित राज्यों की 20 केंद्रीय मंत्रालयों के नंबर शामिल हैं। इन नंबर से जुड़ी जानकारी सीधे सरकारी और आधिकारिक सूत्रों से ली गई है। ट्रूकॉलर का कहना है कि ऐप में अभी और अलग-अलग डिपार्टमेंट और राज्यों के नए नंबर भी शामिल किए जाएंगे।
डिजिटल गवर्नमेंट डायरेक्टरी से चलेगा कॉलर की पहचान का पता
आने वाले दिनों में Truecaller की योजना, डिस्ट्रिक्ट (जिला) और नगर-निगम के लेवल पर भी कॉन्टैक्ट नंबर को ऐड करने की है। इसकी मदद से नागरिक खुद से यह जान पाएंगे कि कॉल करने वाला व्यक्ति वाकई एक सरकारी अधिकारी है या फिर कोई ठग, फ्रॉड और स्पैम है। जब कोई सरकारी अधिकारी, किसी यूजर को कॉल करेगा तो ब्लू टिक के साथ एक ग्रीन बैकग्राउंड भी दिखेगा और इसता मतलब है कि नंबर वेरिफाइड है।
नए फीचर के साथ ट्रूकॉलर यूजर आसानी से लोकल अथॉरिटीज (स्थानीय अधिकारी) से किसी भी तरह की मदद या जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं। फिलहाल, यह फीचर ऐप के ऐंड्रॉयड वर्जन पर उपलब्ध है लेकिन ऐप्पल के iOS वर्जन पर इस फीचर के आने से जुड़ी कोई जानकारी अभी नहीं है।गौर करने वाली बात है कि हाल ही में Truecaller ने ऐप में कई नए फीचर्स जैसे urgent messages, sharable smart cards और smart SMS लॉन्च किए थे।