रायपुर, 12 मार्च। Raipur Nagar Nigam : राजस्व विभाग की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। निगम जोन 3 राजस्व विभाग ने बड़े बकायादार गेलेक्सी सेलून सहित 3 दुकानों को बकाया राजस्व नहीं देने पर सीलबंद किया, जबकि एक दुकानदार ने तत्काल पूरा बकाया जमा कर दुकान को सील होने से बचा लिया।
नगर पालिक निगम (Raipur Nagar Nigam) रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त प्रभात मलिक, राजस्व विभाग अध्यक्ष अंजनी राधेश्याम विभार के आदेश से निगम को बकाया राजस्व का भुगतान नहीं करने वाले बड़े बकाएदारों के खिलाफ राजस्व विभाग द्वारा सीलिंग की कार्रवाई आज भी लगातार जारी है।
जोन नंबर 3 के अंतर्गत काली माता वार्ड नंबर 11 के क्रिस्टल आर्केड स्थित दुकान नंबर 13 गैलेक्सी सैलून को सील कर दिया गया है। जोन कमिश्नर आर. के. डोंगरे के नेतृत्व एवं जोन सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल की मौजूदगी में ये कार्यवाई की गई है। उन्होने कहा कि गैलेक्सी सैलून पर बड़ा सम्पतिकर है, जिसकी 38895 रुपये की राशि का भुगतान दुकानदार ने नहीं किया, इसलिए दुकान पर ताला लगाकर सील कर दिया गया है। इसी तरह 70575 रुपये के राजस्व बकाया भुगतान न करने के कारण दुकान नम्बर 323/बी को सील कर दिया गया।
तत्काल बकाया राशि जमा कर दुकान को बचाया
इसी तरह दुकान (Raipur Nagar Nigam) नम्बर 28 पर भी भारी बकाया जमा था। इस दुकान पर बकाया राजस्व में 60085 रुपये भरे जाने थे, जैसे ही अधिकारियों ने दुकान को सील किया, दुकानदार ने अपना पूरा बकाया निगम जोन 3 राजस्व विभाग को तुरंत भुगतान कर दिया। इस तरह उनकी दुकान सील होने से बच गई। जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई कर दुकान की सील खोली गई। अधिकारियों ने बताया कि अब से नगर निगम राजस्व विभाग को बकाया भुगतान नहीं करने वाले सभी बड़े बकाएदारों पर आगे सख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।