Vidhan Sabha : क़ानून व्यवस्था पर स्थगन अस्वीकार्य, बृजमोहन बोले- पुलिस का मॉरल…
रायपुर, 10 मार्च। Vidhan Sabha : आज विधानसभा का चौथा दिन है। विधानसभा में बढ़ते अपराध के मुद्दे पर विपक्षी विधायक स्थगन प्रस्ताव लेकर आए, जिसे आसंदी ने खारिज कर दिया। इस मामले में विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में कहा कि ”कई घटनाओं का जवाब नहीं दिया गया है। स्थगन प्रस्ताव को स्वीकार कर चर्चा की जानी चाहिए।
विधायक बृजमोहन के इस कथन का जवाब देते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू कहा कि “उल्लेखित मामलों पर चालान प्रस्तुत किया जा चुका है, और कार्रवाई जारी है। यह कहना सही नहीं कि अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है, सरकार की ओर से सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई की गई है।”
इसके ठीक बाद बृजमोहन अग्रवाल (Vidhan Sabha) ने कहा कि “अवैध कार्य करने वालों के द्वारा जनप्रतिनिधि पर कार्रवाई कराई जा रही। अवैध कार्यों के कारण प्रदेश बर्बाद हो रहा है। छत्तीसगढ़ ऐसा नहीं था आज किस ओर जा रहा है।”
छत्तीसगढ़ आज अपराध का गढ़ बन गया : बृजमोहन
विधायक अग्रवाल ने सदन में कहा कि “आज पुलिस का मॉरल गिरा दिया गया है। क्राइम ब्यूरो के अनुसार, प्रदेश हत्या के मामले में तीसरे स्थान पर, बुजुर्गों के अपराधिक मामले में दूसरे स्थान पर, अपहरण के मामले में सातवें स्थान पर है। छत्तीसगढ़ आज अपराध का गढ़ बन गया है। उनका साथ देते हुए विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि 5 हजार प्रकरण से ज्यादा ऑनलाइन ठगी के हैं। सड़क दुर्घटना की सरकार को कोई चिंता नहीं है। आत्महत्या के प्रकरण प्रदेश में बढ़े है।
प्रदेश में अराजकता की स्थिति-कौशिक
नेताप्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता की स्थिति है, अधिकांश अपराधों में पुलिस भी संरक्षण दे रही। पुलिसिंग मॉरल भी कम हुआ हैं।
विधायक शिवरतन शर्मा (Vidhan Sabha) ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है। अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। जेसीसीजे विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में नशे का व्यापार पनपा है। ड्रग्स पेडलर और सप्लायर की बड़ी संख्या है, रेत माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हो रही।