बलिया, 27 नवंबर। Wedding Stage Collapses : शादी-ब्याह के सीजन में मंचों की चकाचौंध तो खूब दिखती है, लेकिन बलिया के रामलीला मैदान में आयोजित एक वैवाहिक समारोह में यही मंच हादसे की वजह बन गया। दूल्हा–दुल्हन के लिए बनाया गया मंच अचानक ढह गया, जिसमें BJP जिला अध्यक्ष सहित कई लोग घायल हो गए।
दूल्हा–दुल्हन को आशीर्वाद देने मंच पर पहुंचते ही टूटा मंच
जानकारी के अनुसार, विवाह स्थल पर दूल्हा-दुल्हन के लिए एक ऊँचा मंच बनाया गया था। जैसे ही भाजपा जिला अध्यक्ष और अन्य लोग नवदम्पति को आशीर्वाद देने के लिए मंच पर पहुंचे, भार बढ़ने से मंच अचानक धंस गया। हादसा इतना अचानक हुआ कि वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
पूर्व प्रधान का पैर फ्रैक्चर, जिला अध्यक्ष को भी चोटें
मंच के टूटने से कई लोग नीचे गिर पड़े। पूर्व प्रधान का पैर फैक्चर हो गया। BJP जिला अध्यक्ष को चोटें आई हैं। अन्य कुछ लोगों को भी हल्की-फुल्की चोटें आई बताई जा रही हैं। घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया।
स्थानीय लोगों ने आयोजन समिति पर अव्यवस्था और लापरवाही (Wedding Stage Collapses) का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि मंच की मजबूती की ठीक तरह जांच नहीं की गई थी। घटना के बाद शादी समारोह में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा।

