Chhattisgarh Assembly's Winter Session: Special discussion on December 14th... Question Hour from the 15th... Supplementary Budget and Anti-Conversion Bill will be in focus.Winter Session in Assembly

रायपुर, 20 नवंबर। Winter Session in Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा ने शीतकालीन सत्र की कार्यसूची जारी कर दी है। सत्र कुल चार बैठकों का होगा। इसकी शुरुआत 14 दिसंबर रविवार को छत्तीसगढ़ अंजोर विजन–2047 पर विशेष चर्चा के साथ होगी। इसके बाद 15 से 17 दिसंबर तक नियमित सत्र चलेगा।

पहले दिन जहां राज्य के दीर्घकालिक विकास एजेंडे पर विमर्श होगा, वहीं अगले तीन दिनों में प्रश्नकाल और विधायी कार्यवाही पर ध्यान केंद्रित रहेगा।

15 दिसंबर को प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री विश्नुदेव साय, मंत्री रामविचार नेताम, लखन देवांगन, लक्ष्मी राजवाड़े और गुरु खुशवंत सदस्यों के सवालों का जवाब देंगे। 16 दिसंबर को अरुण साव, दयालदास बघेल, टंक राम वर्मा और राजेश अग्रवाल की बारी होगी। जबकि 17 दिसंबर अंतिम दिन मंत्री विजय शर्मा, केदार कश्यप, ओपी चौधरी और गजेंद्र यादव प्रश्नों का सामना करेंगे।

सत्र के दौरान सरकार अपना पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके साथ ही बहुप्रतीक्षित धर्मांतरण रोधी विधेयक सहित कुछ अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने की भी तैयारी है।

इस सत्र की एक खास बात यह भी है कि मानसून सत्र के बाद मंत्री बनाए गए तीन नए मंत्री गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत और राजेश अग्रवाल पहली बार प्रश्नकाल में उतरेंगे। सरकार की नई टीम के लिए यह सत्र महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

About The Author

You missed