कोरबा, 27 नवंबर। Woman Dirty Act : छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में गुरुवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर एक महिला ने ऑटो से उतरते ही अचानक अपने कपड़े उतारकर हंगामा कर दिया। इस दौरान वह लगातार राहगीरों पर चिल्लाती और गालियां देती नजर आई। घटना के वक्त उसका छोटा बच्चा भी उसके साथ मौजूद था।
कैसे हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, महिला अपने बच्चे के साथ ऑटो में सफर कर रही थी। रास्ते में उसकी किसी बात को लेकर ऑटो चालक से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर वह चौराहे के पास उतरी और अचानक अपने पूरे कपड़े उतार दिए। इसके बाद वह बच्चे को लेकर चौराहे की ओर बढ़ी और आसपास मौजूद लोगों से अभद्रता करती रही।
महिला की पहचान अस्पष्ट
फिलहाल महिला कौन है, कहां रहती है और उसके इस व्यवहार की वजह क्या थी, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
ऑटो चालक का पता नहीं
घटना में शामिल ऑटो चालक की पहचान भी अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष आजम खान ने कहा कि उन्हें भी इस घटना के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि, यदि संबंधित ऑटो चालक की पहचान हो जाती है और उसके खिलाफ कोई तथ्य सामने आते हैं, तो संगठन की ओर से उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि अभी तक इस मामले में थाने या चौकी में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा, यदि शिकायत मिलती है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना शहर में सुरक्षा, महिला की मानसिक स्थिति और बच्चे की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े करती है। लोगों की ओर से पुलिस और प्रशासन को स्थिति स्पष्ट करने और जरूरत पड़ने पर आवश्यक कदम उठाने की मांग की जा रही है।

