छत्तीसगढ

Protest : ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फुटवियर की बिक्री के खिलाफ व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

रायपुर, 28 अगस्त। आज लॉकडाउन और कोरोना ने सभी तरह के छोटे और बड़े कारोबार को प्रभावित किया। इसकी मार हर कोई झेल ही रहा है। ऐसे में कई दुकानदारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। कारोबार के इस बुरे हाल में अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फुटवियर की बिक्री से स्थानीय व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है।

उपभोक्ताओं को तेजी से आकर्षित कर रही ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ होलसेल दुकानदारों ने अब सड़कों पर उतरने का फैसला किया है। इस मुद्दे को लेकर होलसेल व्यापारियों ने शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन डूमरतराई स्थित थोक बाजार में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच हुआ। व्यापारी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर फुवेयर की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।

विरोध प्रदर्शन में जुटे होलसेलर्स व्यापारियों को का कहना है कि ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ब्रांडेड और नान ब्रांडेड फुटवियर सस्ते दामों पर बिकने से थोक और रिटेल फुटवेयर व्यापारियों का भारी नुकसान हो रहा है। आज लॉकडाउन की स्थिति में कई दुकानदारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

वहीं चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी ने भी व्यापारियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि जिस ब्रांन्ड्स को उन्होंने अपनी मेहनत से बाजार में पहचान दिलाई, आज उन्हीं ब्रांन्ड्स को ई-कॉमर्स कंपनियों को सस्ते दरों पर सप्लाई कर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है।

दुकानदारों की माने तो ऑनलाइन कंपनियां घाटा खाकर भी कारोबार कर रही हैं। उनका मकसद रिटेल कारोबारियों की कमर तोडऩा हैं। यह फेयर ट्रेड की श्रेणी में नहीं आता है।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कम्पनियों के साथ काफी लंबे से विरोध में लड़ाई लड़ रहे है। व्यापारियों ने सरकार से ये मांग की है कि केन्द्र सरकार एक नियम तय करे, जिससे व्यापारियों को भी सहुलियत हो और ऑनलाइन व ऑफलाइन कंपनियों के लिए एक रेट तय किया जाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button