छत्तीसगढ

औद्योगिक क्षेत्रों को लाभ देने के उद्देश्य से आयोजित Vendors meet सम्मेलन, आपूर्तिकर्ताओं के साथ हुई खुली चर्चा

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सामाग्री प्रबंधन विभाग द्वारा बुधवार को उल्लास रेल क्लब सभागार डबल्यू आर एस कॉलोनी, रायपुर में वेंडर मीट (विक्रेता सम्मेलन) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक हरीश गुप्ता, मुख्यालय बिलासपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों को लाभ देने के उद्देश्य से वेंडर मीट का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य में अनेक ऐसे व्यापारी हैं जो रेलवे को सामग्री प्रदान कर सकते हैं रेलवे की अधोसंरचना में काफी बदलाव हुआ है। सामग्री खरीदने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन, डिजिटल हो गई है इस वेंडर मीट का मुख्य उद्देश्य एक ऐसा बाजार तैयार करना है जिससे एक सहायक इकोसिस्टम वितरित हो सके।

मंडल रेल प्रबंधक श्यामसुंदर गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि रेलवे देश के कोने कोने में फैला हुआ है देश की इकोनॉमी में रेलवे का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। आज वेंडर मीट के माध्यम से नए वेंडरों को जोड़ा जा रहा है। बेस्ट क्वालिटी का सामान बेस्ट दाम में हमें मिले इसके लिए इस वेंडर मीट का आयोजन किया गया है। रेलवे मे सामग्री खरीदी की प्रक्रिया पूर्णता पारदर्शी है, अपने उद्यम को रजिस्टर्ड करा कर कोई भी भाग ले सकता है।

स्वागतीय भाषण शिव शंकर लकड़ा, मुख्य सामग्री प्रबंधक, मुख्यालय बिलासपुर द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने वेंडर मीट की सार्थकता एवं कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी एवं सभी अतिथियों एवं आगंतुक वेंडरों का स्वागत किया। तत्पश्चात वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक नीलांजन नियोगी द्वारा रेलवे से किस प्रकार सामग्री खरीदी जाए एवं रेलवे द्वारा ठेकेदारों एवं विक्रेताओं को डॉमेस्टिक सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट में लेटर ऑफ क्रेडिट के माध्यम से भुगतान करने का विकल्प एवं शीघ्र भुगतान पर विस्तृत जानकारी स्लाइड प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी।

वेंडर मीट (विक्रेता सम्मेलन) का आयोजन पी के बी मेश्राम मुख्य सामग्री प्रबंधक, मुख्यालय बिलासपुर के दिशा निर्देशन मे सफलता पूर्वक आयोजित किया गया इस वेंडर मीट मे 181 विक्रेताओं का पंजीकरण किया गया । रायपुर में आयोजित इस वेंडर मीट का उद्देश्य नए आपूर्तिकर्ताओं को विकसित करना है, जो मौजूदा आपूर्तिकर्ताओं की उत्पाद श्रृंखला को बढ़ाते हैं, जो आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती बनाए रखने और भारतीय रेलवे के स्थानीय आपूर्तिकर्ता आधार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है। एक ओपन हाउस रखा गया जिसमें आपूर्तिकर्ताओं के विकास से संबंधित मुद्दों पर खुली चर्चा की गई।

इस अवसर पर हरीश गुप्ता, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक प्रदर्शन के रूप में रखी गई सामग्री एग्जीबिशन का शुभारंभ किया जिसमे 353 से अधिक रेल संचालन, इंफ्रास्ट्रक्चर में उपयोग आने वाली सामाग्रियों के नमूने का प्रदर्शन किया गया। एनएसआइसी, एमएसएमई, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जीईएम, सीएलएसक्यूएस, डीआईसीसीआई, फिक्की, ब्राईट, सीआईआई के वरिष्ठ प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी आगंतुकों एवं प्रिंट मीडिया का इस सम्मेलन में उपस्थित होकर सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
इस वेंडर मीट मे भंडार, यांत्रिक, विधुत विभाग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के संबधित प्रधान विभागाध्यक्ष एवं रायपुर रेल मंडल के संबधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button