छत्तीसगढ
कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर व सा. आयुक्त ने घर जाकर सम्मानित किए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामकृष्ण गुप्ता को

रायपुर, 16 अगस्त। भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा कोविड-19 महामारी को मद्देनजर रखते हुए इस वर्ष आज केन्दीय सम्मान पेंशन प्राप्त कर रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनके घर पर ही सम्मानित करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। इसी तारतम्य में आज कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन के निर्देश पर अपर कलेक्टर एन आर साहू और सहायक आयुक्त तारकेश्वर देवांगन ने बांकेबिहारी मंदिर रोड नयापारा रायपुर निवासी 94वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी रामकृष्ण गुप्ता को उनके घर जाकर परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।