कांग्रेस पोषित काला बाजारियों की खातिर पैदा की जा रही खाद की कृत्रिम कमी: संजय श्रीवास्तव
रायपुर, 25 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस पोषित कालाबाजारियों को गरीब किसानों को लूटने की छूट देने के लिए खाद की कृत्रिम कमी का हल्ला मचाया जा रहा है। कांग्रेस और उसकी सरकार की नीति रीति पर सवाल उठाते हुए भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराने और पिछ्ले साल का खाद बचने के बाबजूद कांग्रेस और उसकी सरकार खाद के मुद्दे पर तथ्यों को छुपा रही है। उन्होंने कहा कि आखिर क्यों अतिरिक्त खाद चाहिए, क्या अतिरिक्त खाद लेकर मुनाफाखोरों के हवाले करना है?
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि केंद्र सरकार किसानों को राहत देने के लिए खाद आधे दाम पर उपलब्ध करा रही है जबकि कांग्रेस की राज्य सरकार किसानों को गोबर खाद के नाम पर लूटने के साथ ही अब यूरिया खाद की कालाबाजारी कराने की तैयारियों के तहत बनावटी कमी का प्रचार कर रही है। किसानों को भ्रमित करके सत्ता हासिल करने वाली कांग्रेस अपना मतलब निकल जाने के बाद किसान की दुश्मन बन बैठी है।