खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की पहल पर दुर्ग में फँसे सीतापुर के कामगारों तक पहुँचाई गई खाद्य सामग्री, हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मांगी थी मदद
रायपुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को हेल्पलाइन नंबर से जानकारी मिली कि सीतापुर क्षेत्र के श्रमिक दुर्ग जिले में फँसे हुए हैं। उन्होंने प्राप्त जानकारी के आधार पर संज्ञान लेते हुए निज सहायक राजेश सिन्हा को उन कामगारों की मदद हेतु निर्देशित किया। जिस पर त्वरित एक्शन लेते हुए राजेश सिन्हा ने दुर्ग जिले के अधिकारियों से बात करके कामगारों को खाद्य सामग्री वितरित करवाने की व्यवस्था की।
वायरस कोविड 19 को रोकने के लिये जितना ज़रूरी लॉक-डाउन है उतना ही ज़रूरी ज़रूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुँचाना भी है। परिस्थिति की गंभीरता को समझते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत लॉक-डाउन के पहले से ही सक्रिय हैं। उन्होंने अब तक विभिन्न पत्रों व दूरभाष पर प्राप्त जानकारी के आधार पर संज्ञान लेते हुए देश के विभिन्न भागों में फँसे प्रदेश के कामगारों को भी खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई है। मंत्री अमरजीत भगत लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि लॉक डाउन के दौरान जो जहाँ है वहीं रहे। उन तक आवश्यक सहायता सामग्री पहुँचा दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि मंत्री अमरजीत भगत ने सीतापुर क्षेत्र के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी किया था ताकि अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके।